रिपोर्ट- जावेद अली आज़ाद
जिला कोरबा,ब्यूरो चीफ(अमर स्तम्भ)। पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत एक बार फिर से अपने बेतुके बयानबाजी को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनके बेतुके बयान-बाजी और महिला पुलिस कर्मियों के सामने अश्लील गाली-गलौज करना उनके व्यवहार और स्वभाव को दर्शित करता है । पूर्व रह चुके मंत्री राजेश मूतत ने मान,प्रतिष्ठा व मर्यादा को ताक में ना रखते हुए छत्तीसगढ़ के महिला पुलिसकर्मियों के सामने ही मां-बहन की गाली दे डाली।
बता दें कि कांग्रेस-भाजपा का खेल समूचे भारत में वर्षों से चला आता रहा है । पार्टी द्वारा एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगातार निरंतर लगाया जाता रहा है। राष्ट्रीय कॉन्ग्रेस पार्टी सांसद राहुल गांधी के ऊपर टिप्पणी करते हुए राजेश मूणत ने पुलिस कर्मियों के साथ बहस करते हुए अपना आपा खो दिया। पुलिस कर्मियों के सामने पूर्व मंत्री राजेश मूणत और उसके सहयोगियों के द्वारा “जय श्री राम” का नारा लगाते हुए, अश्लील गाली गलौज दिए जाने पर पुलिस कर्मियों ने मंत्री साहेब की खूब पिटाई करते हुए जमकर खातिरदारी की और करनी भी चाहिए ऐसे मंत्रियों को छत्तीसगढ़ से बाहर का रास्ता दिखाया जाना अति आवश्यक है ऐसे मंत्रियों का पिटाई करना भी कम है जो महिला सशक्तिकरण का दावा करने वाले भाजपा पार्टी के नेताओं की निरंतर पोल खुल रही।
इसी तारयत्म्य में छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना संगठन ने दिनांक 11.02.2021 को प्रदेश व्यापी स्तर तौर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर “जबर थूकव आंदोलन” का नारा लगाते हुए राजेश मूणत के घर के सामने विरोध प्रदर्शन करने का आव्हान किया है।
जोहार छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना
पुरखा के सुरता
छत्तीसगढ महतारी के दुलौरिन बेटी भक्त सिरोमणी राजिम_दाई के जंयती के बेरा म सादर नमन जोहार पैलगी हे
जोहार_छत्तीसगढ़ CKS
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना
दुरभास 9691111088
जिला प्रशासन की बैठक समाप्त, मास्क नहीं पहनने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, लॉकडाउन
जिला - रईपुर
ठउर - दतरेंगा गांव
तिथि - 9-1-2022
दिन - इतवार
अवइया अतवार के छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना रईपुर जिला के सेनानी जुड़ाव हे जेमे "छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल जी" मन के घलो आगमन हे, जेमे रईपुर के सबो सेनानी अउ पदाधिकारी मन ल अनिवार्य रूप से आना हे संग म चारो ब्लॉक् (अभनपुर, आरंग, धरसीवां, तिल्दा) के सबो ब्लॉक पदाधिकारी अउ सेनानी भाई मन ल घलो उपस्थित होना हे
संपर्क :- 7999819323,9926533355,8319915932,9977373367
जोहार छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना
छेरछेरा त्योहार| दान देने का पर्व छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना का 'जबर रैली'
जोहार_छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ियाक्रान्तिसेना
"1857 के भी पहिली के शहीद राष्ट्र के गौरव",भारत माता के रतन बेटा, छत्तीसगढ़ के माटी म जन्मे शूरवीर ,महाबलिदानी, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के शहीद"
शहीद वीर नारायण सिंह जी के शहादत दिवस 10 दिसंबर के बेरा म , अगोरा म छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना अउ सर्वआदिवासी समाज छत्तीसगढ़, जिला महासमुंद, बसना
जोहार छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना
9691111088
रायपुर, 5 दिसंबर 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में गोधन न्याय योजना की राशि के अंतरण कार्यक्रम में रायपुर जिले के आरंग विकासखंड के ग्राम लिंगाडीह में 'मखाना खेती, प्रसंस्करण एवं विपणन केंद्र' का वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने लिंगाडीह के ओजस फार्म में उत्पादित मखाना की 'दाऊजी' ब्रांड नाम से लांचिंग की। कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।