प्रेस रिलीज़

2023-10-29

अंजोर.ए। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के दूसरइया सूची जारी होगे। जेमा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के चुनई लड़े के आरो मिले हा​बे। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के महासचिव भूषण लाल साहू कोति ले जारी दूसरइया लिस्ट म अमित बघेल के अलावा शिव पैकरा, बीना साहू, चंद्रभान साहू अउ कामेश साहू के तको नाम हाबे। जानबा होवय के अमित बघेल धरसींवा विधानसभा ले आथे, ओमन के ​उहां के राजनीति ले जुन्ना नता हाबे। हालांकि ये पहली मउका होही के ओमन नवा पार्टी ले एक विधानसभा प्रत्याशी के रूप जनता के ​बीच जाही।

अमित बघेल के धरसींवा आते ही दूना मेन पार्टी के मुश्किल अउ बाढ़गे। ओमन अनुज शर्मा ल पहली ले नकारे रिहिस, लेकिन अनुज अपन लोकप्रियता के सेती लोगन के बीच म ठउर बनाये म कामयाब होगे। अइसने छाया वर्मा के संग होइसे, हालांकि बहुत लंबा ओमन के राजनीतिक सफर रेहे हाबे लोगन के मया दया पावत रेहे हाबे। लेकिन ये बीच अमित बघेल के चुनई म आये ले दोनों पार्टी बर दूभर दिन कस लागत हाबे। छाया वर्मा बर बने रसता बनत रिहिस लेकिन अब अनुज बर मुश्किल बाढ़गे। खैर अभी शुरूआत होए हाबे, पंदरा दिन म अउ घटा फरिहा जाही। काबर मुड़ पागा होही साफ हो जही।

2023-10-29

अंजोर.ए। प्रदेश म अब तीसरा विकल्प के रूप म 'जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी' अपन छत्तीसगढ़ियावदी विचारधारा के संग चुनई मैदान म 31 प्रत्याशी के सूची जारी कर दे हावय। जानबा होवय के पाछु दिन फुंडहर के पगबंधी जोहार म पार्टी के नाम अउ चुनाव चिन्ह के ऐलान के बाद ही रायपुर ग्रामीण विधानसभा ले धीरेन्द्र साहू के नाव म मुहर लग गे रिहिस। बाकी 30 प्रत्याशी के नाम के आधिकारिक घोसना तको होबे। सोशल मीडिया ले मिले आरो के मुताबिक रायगढ़ ले सुनील मिंज, खरसियां ले यशवंत निषाद, कटघोरा ले सुरेन्द्र प्रसाद राठौर, लोरमी ले परसराम यादव, मुंगेली ले नोबिल नवरंग, तखतपुर ले जयचंद कश्यप, बिल्हा ले संतोष साहू, मस्तूरी ले बॉबी पात्रे, सक्ती ले तूफान सिंह चंदेल, चंद्रपुर ले सतीश पांडेय, जैजैपुर ले रामपाल कश्यप, बिलाईगढ़ ले रामेश्वर सोनवारी, कसडोल ले डॉ. देवेश वर्मा, भाटापारा ले चंद्रकांत साहू, ल प्रत्याशी बनाये गे हावय।

इही रकम ले खल्लारी ले गेंदलाल डडसेना, रायपुर ग्रामीण ले धीरेन्द्र साहू, रायपुर पश्चिम ले श्रीमती ऋचा वर्मा, रायपुर दक्षिण ले मनीष ठाकुर, अभनपुर ले यश साहू, कुरूद ले बसंत साहू, धमतरी ले निखलेश साहू, गुडरदेही ले संदीप बेलचंदन, पाटन ले मधुकांत साहू, दुर्ग शहर ले पंकत चतुर्वेदी, भिलाई नगर ले ऋतुराज वर्मा, वैशाली नगर ले योगेश साहू, अहिवारा ले अरूण गंधर्व, साजा ले राजेन्द्र पटेल, नवागढ़ ले जीतेन्द्र देशलहरा, राजनांदगांव ले मनीष देवांगन ल प्रत्याशी बनाये गे हावय।

2023-10-29

अंजोर.ए। छत्तीसगढ़ म अब नवा क्षेत्रिय पार्टी के रूप म 'जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी' अमित बघेल के सियानी म एसो के चुनई म सबो विधानसभा ले प्रत्याशी उतारे के तियारी म हाबे। पाछू दिन पगबंधी जोहार म राजनीतिक दल के नाव अउ पार्टी के चुनाव चिन्ह के घोसना के संग प्रत्याशी मनके मंथन सुरू हो चुके हावय।

सैकड़ों पदाधिकारी अउ लाखों कार्यकर्ता वाले ये दल सियासत म अपन दमखम के संग आन दूनो राष्ट्रीय दल मनला सत्ता ले बेदखल करके​ निमगा छत्तीस​गढ़िया सरकार बनाही। मिले आरो के मुताबिक पार्टी के प्रत्याशी अउ घोसना पात्र प्रेसवार्ता म साझा करे जाही।

2023-10-24

CG Election 2023: छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल की पार्टी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने  31 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पार्टी ने 44 बिन्दुओं पर अपना घोषणा पत्र भी जारी किया है।

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल की पार्टी जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने  31 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही पार्टी ने 44 बिन्दुओं पर अपना घोषणा पत्र भी जारी किया है। पार्टी ने कहा कि धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 3200 रुपये करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ियों को आर्थिक सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी। 

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने कहा की हम त्योहार के दिन ही अपने प्रत्याशी का एलान करना चाह रहे थे, इसलिए आज प्रेस कांफ्रेंस कर प्रत्यशियो की घोषणा की है। 31 प्रत्याशियों के लिस्ट में पाटन से मघुकांत साहू, कसडोल से डॉ. देवेश वर्मा, राजनांदगांव से मनीष देवांगन को टिकट दिया गया है। इस पार्टी का चुनाव चिन्ह छड़ी है। 

2023-10-21

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में एक और क्षेत्रीय पार्टी की एंट्री हो गई है. जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी को चुनाव आयोग ने क्षेत्रीय पार्टी का दर्जा दिया है. जो पहले चरण में अपने 4 प्रत्याशियों को चुनावी मैदान पर उतार रही है. ऐसे में इस बार के चुनाव में सियासी उलटफेर की संभावनाएं जताई जा रही है.

बता दें कि, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी को छड़ी चुनाव चिन्ह मिला है. जानकारी के अनुसार, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना की राजनीतिक पार्टी है. जिसके अध्यक्ष अमित बघेल हैं. अमित बघेल ने कई सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. पहले चरण के 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी का थीम छत्तीसगढ़ियावादी राजनीति है.

अमित बघेल ने कहा, छत्तीसगढ़ राज्य बनने के 23 साल बाद भी छत्तीसगढ़ियों का राज नहीं आ सका है. हम छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ियों का राज लाएंगे. हम इस चुनाव में डटकर कांग्रेस और भाजपा से मुकाबला करेंगे. हमारा मकसद छत्तीसगढ़ियों को उनका हक और अधिकार दिलाना है. हमारे सेनानी मैदान में उतर चुके हैं. यह चुनाव एक नई राजनीतिक दिशा तय करेगी.

2023-10-19

पगबंधी-जोहार: लगभग पिछले एक दशक से लगातार छत्तीसगढ़िया मजदूर, किसान, आम जनता के लिये सड़क की लड़ाई लड़ते छत्तीसगढ़िया क्रान्ति सेना को प्रदेश वासियों ने देखा है । चाहे वह आम छत्तीसगढ़िया की पीड़ा हो चाहे यहां की मूल भाषा, संस्कृति की लड़ाई हो या यहां के प्राकृतिक संसाधनों की मची लूट को दमदार तरीके से रोकने की जद्दोजहद हो , क्रान्ति सेना अपने तेवर के साथ सबसे आगे खड़ी होती है । बीजेपी की चाल के डर से सेक्लुयर राजनीति को समान नागरिक संहिता का मैदान नहीं छोड़ना चाहिए लेकिन छत्तीसगढ़ में सक्रिय दोनों राष्ट्रीय पार्टियां यह नहीं चाहतीं कि कोई संगठन यहां की मूल समस्याओं को उठाएं जिससे उन्हें अपने आला कमान के लिये छत्तीसगढ़ की तिजोरी लुटाने में कोई तकलीफ हो ।

प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल ने बताया कि हमारे द्वारा किये जा रहे लोकतांत्रिक आंदोलनों के दौरान भी मौजूदा सरकारों ने हमपर गलत धाराएं लगा कर लगातार हमें जेल भेजकर हमें समाप्त करने कि कोशिशें की हैं। इस मामलें में दोनो राष्ट्रीय पार्टियों के नेता एक होकर हमें प्रताड़ित करते हैं । हम हमेशा गैरराजनीतिक ही रहना चाहते थे और दस साल रहे भी लेकिन इन्हीं सब घटनाओं को लगातार देखते झेलते हुए छत्तीसगढ़ के युवा, बुजुर्गों, महतारी और बहनों ने हमें दृढ़तापूर्वक आदेश किया कि अब राजनीति में उतर कर शोषकों को ललकारने की जरूरत है । कब तक लाठी खाते रहोगे और जेल जाते रहोगे । अब हमने कठिन निर्णय लिया कि जेल जाते रहने के बजाय लोकतंत्र के मंदिर छत्तीसगढ़ विधानसभा में जाकर छत्तीसगढ़ के लाखों दबे-कुचले लोगों की आवाज बनेंगे ।

प्रदेश सचिव चंद्रकांत यदु ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया कि “पगबंधी-जोहार” नामक यह विशाल सभा रायपुर एयरपोर्ट रोड में स्थित फुंड़हर गांव के भांठा मे होगी जिसमें क्रान्ति सेना के राजनैतिक विंग ,चुनाव आयोग द्वारा पंजीकृत क्षेत्रीय दल के नाम एवं आबंटित चुनाव चिन्ह की घोषणा होगी जिसके तहत पूरे प्रदेश भर में विधानसभा के लिये प्रत्याशी उतारे जाएंगे । उक्त आमसभा के पगबंधी जोहार नामकरण के पीछे का विश्लेषण करते हुए उन्होंने बताया कि जब भी नई पीढ़ी को घर की मुखियाई सौंपी जाती है तब समाज के बीच में सिर पर पगड़ी बांध कर पगबंधी नामक रस्म अदा किया जाता है । यह एक तरह से पुराने युग की घिसी-पीटी दिल्लीवादी राजनीति को खत्म कर वास्तविक क्षेत्रीय समस्याओं से रुबरु होकर मजबूत छत्तीसगढ़ियावादी राजनीति की जोरदार शुरुआत है । शनिवार 21 अक्टूबर को दोपहर तीन बजे आयोजित इस ऐतिहासिक मौके पर यदुजी ने समस्त छत्तीसगढ़िया सगाजनों से शामिल होने की अपील की है ।

2023-04-09

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का बूढ़ादेव की 71 फीट की प्रतिमा स्थापित करने का संकल्प, लोग दान कर रहे कांसा छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना बूढ़ादेव की 71 फीट की प्रतिमा स्थापित करेगी. इसके लिए लोगों के घर-घर जाकर कांसा लिया जा रहा है. बूढ़ा देव की प्रतिमा के लिए लोग बढ़-चढ़कर कांसा दान कर रहे हैं.

2022-12-02

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने जीएम कार्यालय के सामने खोला मोर्चा

2022-11-02

क्रांति सेना की पहल से मृतक श्रमिक के स्वजन को मिला न्याय |

2022-09-24

गुण्डरदेही के मामला में अमित भैया अऊ सबों सेनानी भाई के जमानत होगे हे सब्बो झन ल  अब्बड़  अकन बड़ाई जोहार छत्तीसगढ़